Best Love Quotes In Hindi
- तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए | - मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी | - जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया…| - ना चाँद की चाहत
ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश | - बड़ी गरज से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया तुझे | - इत्तेफाक से तो नहीं,
हम दोनों टकराये
कुछ तो साजिश
खुदा की भी होगी | - तेरे बाद हमने इस
दिल का दरवाजा खोला ही नहीं
वरना बहुत से चाँद आये
इस घर को सजाने के लिए | - जिया जाये ना तेरे बिन पिया,जिया जाये ना…
तेरे बिना जिया माने ना, जिया माने ना तेरे बिना…
दिल है दीवाना,दीवाना है ये मेरा मन
अब तो आजा मेरे पास मेरे सजन,
खोया रहता हूँ मैं तेरे यादों में हर पल
तेरे बिना सुना है ये मेरा जीवन॥ - जीना है मुस्किल तेरे बिना धड़कता नहीं है धड़कन
रह नहीं सकता तेरे बिना तनहा है रात तनहा है हर दिन॥ - भुला नहीं पाउँगा सनम मरने के बाद भी तुझे
चैन मिलेगा मुझे देखने के बाद ही तुझे,
मर नहीं पाउँगा सनम तेरे दीदार के बिना
जी भी नहीं सकता मैं तुझे याद किये बिना॥ - मुझे तुम खुद से दूर तो कर रहे हो
पर प्यार को मेरे कभी मिटा ना पाओगे॥
दे रहे हो जीतना दर्द मुझे तुम
मिल जाए तुम्हें उतना तो सह ना पाओगे॥
जलाया था मैंने जो आग मोहब्बत का
उसे तुम कभी भी बुझा ना पाओगे॥
भूलना चाहोगे जितना उतना ही याद आऊंगा
मुझे तुम कभी भी भुला ना पाओगे॥
आओगे एक दिन लौट के मेरे पास
देर तक दूर मुझसे तुम रह ना पाओगे॥
- वो रंग भी क्या रंग है ,मिलता ना जो तेरे होठ के रंग से हुबहू ,वो खुशबू क्या खुशबू ,ठहरे ना जो तेरी सांवरी जुल्फ के रूबरू.
- दिल में जो भी है तेरा ही तो हैचाहे जो माँग लो रोका किसने हैकतल अगर करना हो, करना धीरे सेउफ भी नही निकलेगी मेरे होठों से.
- समझो ज़रा, समझो इशारा तेरा हूँ मैं सारा का सारा जैसे मुझे तुमसे हुआ है ये प्यार ना होगा दोबारा.
- ये मौसम की बारिश ,ये बारिश का पानीये पानी की बूँदें ,तुझे ही तो ढूँढेंये मिलने की ख्वाहिश ,ये ख्वाहिश पुरानीहो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी..
- कोल होवे ते सेख लगदा ऐ ,दूर जावे ते दिल जल्दा ऐकहदी अग्ग नाल रब्ब ने बनायारब्ब ने बनाया, रब्ब ने बनाया..
- जो मेरी मंजिलों को जाती है ,तेरे नाम की कोई सड़क है नाजो मेरे दिल को दिल बनाती है ,तेरे नाम की कोई धड़क है ना..
- मरहमी सा चाँद है तू ,दिलजला सा मैं अँधेराएक दूजे के लिए हैं ,नींद मेरी ख्वाब तेरा..
- सांस लेने से भी ज्यादा ,तुम ज़रूरी हो गएजी रहे थे हम अधूरे ,तुमसे पूरे हो गए..
- मेरी धड़कन ,तेरी धड़कनदोनों दिलों की ,इक है तड़पन…
- केह भी दे केह भी दे दिल में तेरे जो है छुपा ख्वाहिश जो है तेरीज़रा सा दिल में दे जगह तू…
- साया मेरा है तेरी शकलहाल है ऐसा कुछ आजकलसुबह मैं हूँ तू धुप हैमैं आईना हूँ तू रूप हैये तेरा साथ खूब हैहमसफ़र..
- इसी कशमकश में गुजर जाता है दिन
कि तुमसे बात करूं
या तुम्हारी बात करूं | - Follow my blog with Bloglovin